Best Good Night Shayri | Good Night Quotes
आज हम आपको Best Good Night Shayri के बारे मे बताएंगे।
नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको Best Good Night Shayri के बारे मे बताएंगे।आज हम जब भी सोने जाते है तो रात के समय अपने दोस्तों की याद आती हैं तो हम उनको मेसेज करते हे गुड नाईट बोलते है तो ऐसी ही हम आपके लिए गुड नाईट कोट्स लेकर आए हे जो आप अपने दोस्तो भेज सकते हे, तो चलिए जानते best good night shayri के बारे में।
Best Good Night Shayri
किसी को चांद से मोहब्बत है किसी को तारों से मोहब्बत है हमें तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है।
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है जिन्हे सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।
कर्मों की आवाज शब्दों से भी ऊंची होती है दूसरों को नसीहत देना तथा आलोचना करना सबसे आसान काम है सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और आलोचना सुनना यह आवश्यक नहीं कि हर लड़ाई जीती जाए आवश्यक तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं तूफानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं दोस्तों मिल जाता है हर कोई मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।
दोस्ती का आगाज बुरा हो तो उसे होने मत दो अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसे खोने मत दो और आप जैसा प्यारा दोस्त मिल जाए तो उसे सोने मत दो।
तन्हा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों में हम बस आपका इंतजार किया करेंगे।
रात को चुपके से आती है एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी कहती है कि सपनों के आगोश में खो जाओ भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते रह नहीं सकते हम रुला नहीं सकते हंसते इतनी खूबसूरत है हमारी नजरे बता नहीं सकते हम घटा नहीं सकते।
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे नाराज ना होना हमारी शरारतों सेवह पल है जो कल बहुत याद आएंगे।
अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना है जो मेरे सक्षम ना होते हुए भी मेरे दिल के बहुत पास होने का एहसास दिलाता है।
स्टोर का विश्वास टूट ना जाए दोस्ती का साथ छूट न जाए ए खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना कहीं मेरी गलती से मेरा दोस्त रूठ ना जाए।
दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना और हमारी अहमियत समझो तो याद जरूर करना।
क्या तारीफ करूं आपकी हर लफ्ज़ में जैसे खुशबू हो गुलाब की, रब ने दिया है इतना प्यारा दोस्त बस तमन्ना है एक मुलाकात की।
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता रिश्तो का कोई तोल नहीं होता लोग जो मिल जाते हैं हर रास्ते पर लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
हमें नहीं पता कि कौन सी बात आखरी हो, ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो, इसलिए सबसे याद करके सोते हैं हम की, पता नहीं जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो रिश्तो तो मिलते है मुकदर से बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो।
अमीरों के चेहरे पर कभी मुस्कान नही होती गरीबो के चेहरे पर कभी थकान नहीं होती है, सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया में पर शुक्र हे मुस्कुराहट किसी की गुलाम नहीं होती।
अच्छा लगता है मुझे उन लोगो को शुभ रात्रि का मेसेज करना जो मेरे पास न होकर भी दिल के करीब होने का एहसास दिलाते है।
हम अपने पर गुरुर नहीं करते याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले तो उसे अपने दिल से दूर नहीं करते।
जेसे तारो के साथ आकाश हे वैसे सच्चे दोस्त के साथ विश्वास है दिल की नजरों से देखेगे तो हम हार वक्त आपके पास होंगे।
फूलों की तरह मुस्कुराते रहो सितारों की तरह चमकते रहो किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हसो ओर दूसरे को भी हसाते रहो।
यात्री कृपया ध्यान दें सपने में जाने वाली good night express आपकी आंखों के पलको के,प्लेटफार्म पर आ चुकी है, स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए।
दोस्ती बिना जिंदगी वीरान होती है, अकेले रह रह सुनसान होती है, एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है क्योंकि उसकी दुआओं से हर मुस्किल आसान होती है।
रिश्ता चाहे कोई भी हो हीरे की तरह होना चाहिए दिखने में छोटा सा परंतु कीमती और अनमोल।
काटो पर चलकर फुल खिलते हे विश्वास पर चलकर भगवान मिलते है एक बात सदा याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है लेकिन दुखो में सिर्फ भगवान मिलते है।
आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा न करे आप कभी उदास राहेज़ हम आपके पास चाहे रहे न रहे, आप जिन्हे चाहे वह सदा आपके पास रहे।
Best Good Morning Quotes
।तो दोस्तों आपको हमारी यह दोस्तो से रिलेटेड गुड नाईट वाली पोस्ट कैसी लगी हम अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे।
"धन्यवाद"
Tags: good morning shayri, good morning suvichar, good morning quotes, suprabhat, good night sayari, good night quotes, subhratri.
Post a Comment